कोरोना वायरस की वजह से टीम इंडिया के क्रिकेटर्स बीते तीन महीने से मैदान पर नहीं उतर पाए हैं. इतना ही नहीं जिस कदर कोरोना का कहर बढ़ रहा है उससे निकट भविष्य में भी क्रिकेट से जुड़े हुए आयोजनों पर सवालिया निशान लगा हुआ है. हालांकि टीम लिमिटिड ओवर्स के उपकप्तान रोहित शर्मा ने इस साल आईपीएल के साथ ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जाहिर की है.
आईसीसी ने आस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप के भविष्य को लेकर कोई फैसला नहीं किया है. वहीं भारतीय क्रिकेट ने इंडियन प्रीमियर लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. इस तरह की अटकलें हैं कि अगर टी20 विश्व कप स्थगित होता है तो इस विंडो में आईपीएल का आयोजन किया जा सकता है.
रोहित ने अपने फैंस के साथ बात करने के लिए इंस्टाग्राम चैट शुरू की. रोहित से जब पूछा गया कि वर्ल्ड कप या आईपीएल उनकी प्राथमिकता क्या है. इसके जवाब में रोहित शर्मा ने कहा कि वह दोनों टूर्नामेंट खेलना चाहते हैं.
रोहित आईपीएल में चार बार के चैंपियन मुंबई इंडियन्स की अगुआई करते हैं. इस स्टार सलामी बल्लेबाज ने कहा कि भारतीय टीम इस साल जब आस्ट्रेलिया का दौरा करेगी तो गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलना चुनौतीपूर्ण होगा.
भारत को आस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट की सीरीज खेलनी है जिसका पहला टेस्ट तीन दिसंबर से ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा. एडीलेड ओवल में दूसरा टेस्ट दिन-रात्रि का होगा. रोहित ने साथ ही कहा कि उन्हें आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के जेसन राय को बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद है.
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए उन्हें लीजेंड कहा है. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में चोटिल होने के बाद से रोहित शर्मा क्रिकेट के मैदान से दूर हैं.
जब सुशांत सिंह राजपूत ने कर दी थी धोनी की पुरानी बाइक यामाहा की मांग, फिर इन रास्तों पर की थी सैर