Rohit Sharma Bonus Prize Money: टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद 125 करोड़ रुपए बोनस प्राइज मनी के तौर पर दिए गए. यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का फैसला था. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को बोनस के रूप में 5 करोड़ रुपए मिले थे. लेकिन उन्होंने इसे ठुकराकर अपने साथियों के जितना ही बोनस मांगा. अब रोहित शर्मा से जुड़ी एक अहम खबर सामने आयी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित ने भी बोनस में कटौती के लिए कहा था. रोहित सपोर्ट स्टाफ के लिए अपने बोनस का बड़ा हिस्सा कम करना चाहते थे.
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए बोनस का ऐलान किया. इस बोनस प्राइज मनी के कई हिस्से हुए. इसमें टीम इंडिया के सीनियर्स और हेड कोच को 5-5 करोड़ रुपए मिलने थे. वहीं सपोर्ट स्टाफ और बाकी खिलाड़ियों को इसका आधा ही पैसा मिलना था. ऐलान के बात यह भी बात हुई कि ये पैसे कैसे बांटे जाए. इस दौरान सपोर्ट स्टाफ के हिस्से में काफी कम पैसा आ रहा था, तब कप्तान रोहित ने कहा कि सपोर्ट को कम पैसा नहीं मिलना चाहिए. अगर पैसे कम पड़ें तो उनके बोनस में से काट लिए जाएं.
हेड कोच द्रविड़ ने भी ठुकरा दिया 5 करोड़ का ऑफर -
टीम इंडिया के हेड कोच रहे द्रविड़ को सफलता की वजह से 5 करोड़ रुपए बोनस की पेशकश की गई थी. लेकिन उन्होंने बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच के जितना ही बोनस प्राइज मनी लिया. द्रविड़ ने 2.5 करोड़ रुपए छोड़ दिए. टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों के साथ-साथ अतिरिक्त खिलाड़ियों, फिजियो, मसाजर समेत सभी सपोर्ट स्टाफ को बोनस प्राइज मनी दी गई है.
ऐसे होना था बोनस का बंटवारा -
बीसीसीआई ने तय किया था कि टीम इंडिया के 15 मुख्य खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ रुपए मिलेंगे. वहीं हेड कोच द्रविड़ को भी पांच करोड़ रुपए मिलेंगे. कंडीशनिंग कोच, फिजियो और बाकी सपोर्ट स्टाफ को 2-2 करोड़ रुपए मिलने थे. टीम इंडिया के साथ रिजर्व प्लेयर के तौर पर गए रिंकू सिंह, आवेश खान, शुभमन गिल और खलील अहमद को भी एक-एक करोड़ रुपए मिलने का तय हुआ.
यह भी पढ़ें : IND vs ZIM T20I: हार के बावजूद जिम्बाब्वे ने रचा इतिहास, टीम इंडिया के सामने कर दिया यह बड़ा कमाल