सचिन तेंदुलकर की फहरिस्त में खड़े हो जाएंगे रोहित शर्मा, 27 रन और बनाने की है जरूरत
WTC Final 2023: रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक हैं. रोहित शर्मा के पास अब खास क्लब में एंट्री हासिल करने का मौका है.
WTC Final 2023: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इस मैच में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा करते हुए नज़र आएंगे. हालांकि रोहित शर्मा अगर इस मुकाबले में बल्ले से कमाल करने में कामयाब रहते हैं तो उनके पास वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के बेहद ही खास क्लब में पहुंचने का मौका है. इस मुकाम को हासिल करने के लिए रोहित शर्मा को महज 27 रन बनाने की जरूरत है.
दरअसल, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग दो ही ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने बतौर ओपनर भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 13000 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं. वीरेंद्र सहवाग ने भारत की ओर से बतौर ओपनर सबसे ज्यादा 15758 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में ज्यादा पीछे नहीं है. सचिन ने बतौर ओपनर 15335 रन बनाए हैं.
इस बेहद ही खास लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम है. रोहित शर्मा ने अब तक बतौर ओपनर 12973 रन बनाए हैं. अब सचिन तेंदुलकर और सहवाग के क्लब में शामिल होने के लिए रोहित शर्मा को 27 रन और बनाने की जरूरत है. इंग्लैंड में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड जिस तरह का रहा है उसे देखते हुए यह माना जा सकता है कि ओवल में रोहित शर्मा इस खास लिस्ट का हिस्सा बनने में कामयाब हो जाएंगे.
रोहित शर्मा को लेकर खड़े हैं सवाल
रोहित शर्मा के लिए हालांकि यह सफर आसान नहीं होने वाला है. आईपीएल में रोहित शर्मा का फॉर्म सवालों के घेरे में रहा. सभी 16 मैच खेलने के बावजूद रोहित शर्मा के बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक ही निकला. रोहित शर्मा को अब ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम का सामना करना है.
वैसे रोहित को बड़े मैचों का खिलाड़ी भी माना जाता है. अगर रोहित शर्मा एक बार फिर अपने कद के मुताबिक पारी खेलने में कामयाब रहते हैं तो टीम इंडिया के नाम 10 साल बाद कोई आईसीसी खिताब हो सकता है.