Rohit Sharma: 2024 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा बनेंगे कप्तान? BCCI ने साफ किया अपना रुख; रिपोर्ट में हुआ अहम खुलासा
T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत के कप्तान बनेंगे या नहीं, इस पर तलवार लटकी हुई है. आइए जानते हैं रोहित को लेकर बीसीसीआई का क्या मूड है.
![Rohit Sharma: 2024 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा बनेंगे कप्तान? BCCI ने साफ किया अपना रुख; रिपोर्ट में हुआ अहम खुलासा Rohit Sharma will become captain of Indian cricket Team over Hardik Pandya for T20 World Cup 2024 reports Rohit Sharma: 2024 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा बनेंगे कप्तान? BCCI ने साफ किया अपना रुख; रिपोर्ट में हुआ अहम खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/01/ed77ff881e381121dfecfffbc9dd2b691701415726004582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup 2024, Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल गंवाने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं. अब भारतीय टीम को अगला आईसीसी टूर्नामेंट 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में रूप में खेलना है, जिसको लेकर सभी के मन में कप्तानी का सवाल उठ रहा है. फैंस बेसब्री से जानना चाह रहे हैं कि क्या रोहित शर्मा को एक बार फिर आईसीसी इवेंट के लिए भारत कप्तानी सौंपी जाएगी या नहीं.
रोहित शर्मा ने आखिरी टी20 मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल में खेला था. इसके बाद 2023 में खेले टी20 मुकाबलों में हार्दिक पांड्या ने लगातार टीम इंडिया की कमान संभाली, जिसे देख ये लगा कि बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नई भारतीय टीम तैयार कर रही है, जिसकी कमान हार्दिक पांड्या के हाथ में होगी, लेकिन अब सामने आई रिपोर्ट में बताय गया कि रोहित शर्मा को ही 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का कप्तान बनाया जाएगा.
न्यज़ एजेंसी ‘पीटीआई’ के मुताबिक आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा कप्तान के रूप में पहली पसंद होगे, फिर चाहें हार्दिक पांड्या ने पूरे साल टी20 टीम की कमान संभाली हो. आगे बताया गया कि बोर्ड ने उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली जाने वाली टी20 सीरीज़ के लिए कप्तान बनाना चाहा था, लेकिन हिटमैन ने दौरे में व्हाइट बॉल सीरीज़ से ब्रेक लेने की गुज़ारिश की, जिसे बोर्ड ने कबूल किया.
इससे पहले मीडिया रिपोर्टस के ज़रिए बताया गया था कि रोहित शर्मा ने सिलेक्टर्स से कहा था कि अगर उन्हें टी20 के लिए चुना नहीं जाता है, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई रोहित शर्मा को 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का कप्तान बनाया जाता है या नहीं.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)