Rohit Sharma in Movie: भारतीय टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा क्रिकेट के पिच के बाद बहुत जल्द फिल्म में नजर आएंगे. दरअसल, इसकी सूचना खुद रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके दी है. रोहित शर्मा की इस फिल्म का नाम ‘मेगा ब्लॉकबस्टर’ है. इस फिल्म का प्रोडक्शन ओशिम (OSHEEM) करने जा रहा है. वहीं रोहित इस फिल्म में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म का ट्रेलर 4 सितंबर को जारी किया जाएगा.


इंस्टाग्राम पोस्ट किया पोस्टर
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी पहली फिल्म मेगा ब्लॉकबस्टर का पोस्टर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. उन्होंने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है कि नर्वस महसूस कर रहा हूं, एक तरह का डेब्यू है. दरअसल, यह पहली बार होगा जब रोहित शर्मा किसी फिल्म में नजर आएंगे. रोहित शर्मा की फिल्म मेगा ब्लॉबस्टर को ओशिम प्रोडक्शन लेकर आ रही है.



सौरव गांगुली निभाएंगे मुख्य भूमिका
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान, दिग्गज बल्लेबाज और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी मेगा ब्लॉकबस्टर में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. सौरव गांगुली ने भी इस फिल्म की पोस्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. सौरव गांगुली और रोहित शर्मा जैसे स्टार्स से सजी यह फिल्म क्रिकेट फैंस का भरपूर मनोरंजन करेगी. सभी फैंस को इसके ट्रेलर का इंतरजार है.


एशिया कप के सुपर फोर में पहुंच चुकी है भारतीय टीम
भारतीय टीम ने एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में हांगाकांग को 40 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही लगातार दो मुकाबले जीतकर टीम इंडिया एशिया कप 2022 के टॉप 4 में पहुंच गई है. भारत ने एशिया कप 2022 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था. एशिया कप में लंबे वक्त बाद दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म में वापसी हुई है. वहीं फैंस को अभी भी कप्तान रोहित शर्मा के फॉर्म में लौटने का इंतजार है.


यह भी पढ़ें:


IND vs HK: विराट की फिफ्टी पर पत्नी अनुष्का ने बरसाया प्यार, हांगकांग टीम ने भी कोहली को दिया खास गिफ्ट


SA20 League: CSK ने अपनी टीम का लोगो किया रिवील, फाफ डू प्लेसिस होंगे कप्तान तो स्टीफन फ्लेमिंग कोच