Rohit Sharma T20 World Cup 2024 Final: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इससे पहले रोहित ब्रिगेड करीब सात महीने पहले 2023 का वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल गंवा चुकी है. ऐसे में इस बार टीम इंडिया हर हाल में खिताबी मुकाबला जीतकर ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी. अब अगर रोहित शर्मा 7 महीनों के अंदर दूसरी आईसीसी ट्रॉफी गंवा देते हैं, तो फिर वह क्या करेंगे? इस बात का जवाब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने दिया. 


इंसाइडस्पोर्ट्स में छपे एक बयान के मुताबिक दादा ने कहा कि अगर रोहित शर्मा अगर अपनी कप्तानी में 7 महीनों के अंदर दो ट्रॉफी हार जाते हैं, तो वह शायद बारबाडोस के महासागर में छलांग लगा देंगे. बता दें कि खिताबी मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा.


गांगुली ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि वह सात महीनों में दो वर्ल्ड कप फाइनल हार सकते हैं. अगर वह कप्तानी में 7 महीनों से अंदर दो वर्ल्ड कप फाइनल हार गए तो वह बारबाडोस के महासागर में छलांग लगा देंगे. उन्होंने आगे से नेतृत्व किया, शानदार बैटिंग की और आज़ादी के साथ खेलना चाहिए."


दादा ने आगे कहा, "वह प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ टीम रही है. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं, मैं उम्मीद करता हूं कि वह जीतें. उम्मीद करता हूं कि उनका भाग्य थोड़ा साथ दे क्योंकि बड़े टूर्नामेंट जीतने में यह ज़रूरी होता है."


बिना कोई मैच गंवाए फाइनल में पहुंचा भारत 


बता दें कि भारतीय टीम बिना कोई मैच गंवाए 2024 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची है. ग्रुप चरण में टीम इंडिया ने 4 में से 3 मैच जीते और बाकी एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. इसके बाद सुपर-8 के चरण में टीम इंडिया ने तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और फिर सेमीफाइनल में जीत हासिल कर फाइनल में कदम रखा. इस तरह रोहित ब्रिगेड ने बिना कोई मैच गंवाए टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs SA: कोहली मारेंगे शतक, भारत जीतेगा टी20 वर्ल्ड कप... फाइनल से पहले दिग्गज ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी