IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, इस दिग्गज को मिली कप्तानी
India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां रिशेड्यूल टेस्ट 01 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा.
![IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, इस दिग्गज को मिली कप्तानी Rohit Sharma will miss fifth test against England and Jasprit Bumrah will captain IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, इस दिग्गज को मिली कप्तानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/12/73edad0e31113ec61e04947069ea49a5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs England 5th Test, Rohit Sharma Update: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. सूत्रों के मुताबिक, कोरोना से उबरने में जुटे रोहित शर्मा पांचवें टेस्ट में नहीं खेलेंगे. उनकी जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी गई है.
बता दें कि रोहित शर्मा कोविड 19 पॉजिटिव हैं और फिलहाल आइसोलेशन में है. आज एजबेस्टन में टीम इंडिया ने अभ्यास शुरू किया, लेकिन कप्तान रोहित ने इसमें हिस्सा नहीं लिया था. इस टेस्ट को साल 2021 में कोरोना वायरस की वजह से रद्द कर दिया गया था. फिलहाल सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में क्लीन स्वीप करने के बाद इंग्लैंड के हौंसले बुलंद हैं.
खिलाड़ियों ने बहाया पसीना
भारतीय टीम सीरीज का आखिरी टेस्ट हर हाल में जीतना चाहती है. ऐसे में टीम के सभी खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो भी शेयर की है. इस फोटो में देखा जा सकता है कि भारतीय खिलाड़ी मैदान पर हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के अभ्यास की कुछ वीडियो भी वायरल हो रही हैं. इन वीडियो में रोहित शर्मा नजर नहीं आ रहे हैं. दरअसल रोहित शर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, इसके बाद से वह आइसोलेशन में हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड: एलेक्स ली, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स/सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैटी पॉट्स/जेमी ओवरटन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)