Rohit Sharma 150th T20I Match: रोहित शर्मा आज 150वें टी20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेंगे. भारतीय टीम इन दिनों अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की घरेलू सीरीज़ खेल रही है, जिसका पहला मुकाबला खेला जा चुका है. अब दूसरा मैच आज यानी 14 जनवरी, रविवार को इंदौर में खेला जाएगा, जो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का 150वां टी20 इंटरनेशनल होगा. रोहित क्रिकेट जगत में 150 टी20 खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे.
अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे, जो उनका 149वां टी20 आई मैच था. रोहित ने 2007 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला 6 विकेट से जीता था, जिसके ज़रिए रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में 100वीं जीत का हिस्सा रहने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. मौजूदा वक़्त में रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में भारत के नियमित कप्तान हैं.
रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे बैटर हैं. उन्होंने अब तक 3853 रन बना लिए हैं. इसके अलावा भारतीय कप्तान फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं. रोहित अब तक 182 छक्के जड़ चुके हैं. इसके अलावा सबसे ज़्यादा चौके लगाने के मामले में वो चौथे नंबर पर हैं. भारतीय कप्तान ने अब तक 348 चौके लगा लिए हैं.
अब तक ऐसा रहा टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर
हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा ने सितंबर, 2007 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. हालांकि शुरुआती दौर में रोहित शर्मा मुख्य रूप से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहे. लेकिन कुछ वक़्त बाद उन्होंने टीम में जगह पक्की कर ली थी. हिटमैन अब तक 149 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिनकी 141 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 31.07 की औसत और 139.14 स्ट्राइक रेट से 3853 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 29 अर्धशतक निकल चुके हैं.
ये भी पढे़ं...