Indian Cricket Team T20I Captainy: भारतीय क्रिकेट टीम में आगामी दिनों में काफी फेरबदल होने वाला है. रोहित शर्मा की टी20 इंटरनेशनल से कप्तानी की छुट्टी तय है. इसके बावजूद बीसीसीआई चयनकर्ता कम से कम 2023 वर्ल्ड कप तक वनडे और टेस्ट में टीम इंडिया का नेतृत्व करने के लिए रोहित पर भरोसा करेंगे. इस सलामी बल्लेबाज के पास 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान टी20 विश्व कप 2022 में मिली दुखद यादों को भुलाने का मौका होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज से पहले हार्दिक पंड्या को भारत का टी20 कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.
बीसीसीआई सूत्र ने दी जानकारी
इनसाइडस्पोर्ट्स को बीसीसीआई के विश्वस्त सूत्र ने जानकारी देते हुए कहा, रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी जारी रखेंगे. सूत्र के मुताबिक, देखिए आम सहमति है कि अब बदलाव का समय आ गया है. हम सबको लगता है कि रोहित के पास अभी देने के लिए बहुत कुछ है. स्मरण रहे इससे उनका कद छोटा नहीं हो रहा है. सूत्र ने आगे कहा, हमें 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभी से तैयारी करनी है. इस भूमिका के लिए हार्दिक फिट हैं. अगली टी20 सीरीज से पहले भारतीय चयनकर्ता मिलेंगे और औपचारिक तौर पर हार्दिक पंड्या को कप्तान घोषित करेंगे. उन्हें श्रीलंका सीरीज से पहले भारत का टी20 कप्तान घोषित किया जा सकता है.
रोहित के हाथ रहेगी टेस्ट-वनडे की कमान
रोहित शर्मा 2023 विश्व कप तक भारत के एकदिवसीय कप्तान बने रहेंगे. इसके अलावा वह कम से कम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र में भारत की टेस्ट कप्तानी भी करेंगे. हार्दिक पंड्या को टी20 फॉर्मेट का कप्तान बनाए जाने के बाद केएल राहुल और ऋषभ पंत कप्तानी की रेस से बाहर हो जाएंगे. वहीं अगर 50 ओवर के विश्व कप की बात की जाए तो भारत ने साल 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था. वर्ष 2013 के बाद से भारत कोई भी आईसीसी स्तर की ट्रॉफी नहीं जीत पाया है. आगामी वर्ष में रोहित शर्मा पर भारत को विश्व चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी होगी.
यह भी पढ़ें :
Photos: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने शेयर किया हॉट फोटो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल