Sunil Gavaskar On Rohit Sharma Captaincy: रोहित शर्मा बतौर भारतीय कप्तान पिछले 5 में से 4 टेस्ट गंवा चुके हैं. लगातार रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं. अब रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ने की बात कही गई. गाबा में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के बाद टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास का एलान किया था और अब रोहित के कप्तानी छोड़ने की बात होने लगी.
दरअसल टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ने की बात कही. दिग्गज गावस्कर ने रोहित शर्मा की खराब फॉर्म की भी बात की. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दो मैचों में रोहित शर्मा ने सिर्फ 6.33 की औसत से रन बनाए हैं. इससे पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गईं टेस्ट सीरीज में भी रोहित शर्मा की खराब फॉर्म देखने को मिली थी.
रोहित शर्मा की रिटायरमेंट पर सुनील गावस्कर
ABC स्पोर्ट से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, "मुझे लगता है कि रोहित को अगले कुछ मैचों में खेलने का मौका मिलेगा, यह तय है. लेकिन शायद इसके आखिर में, अगर उन्होंने रन नहीं बनाए हैं, तो मुझे लगता है कि वह खुद ही फैसला लेंगे."
सुनील गावस्कर ने आगे इस बात का जिक्र किया कि रोहित को खुद फैसला करना चाहिए अगर वह अगले दो टेस्ट में नहीं बनाते हैं. दिग्गज गावस्कर ने कहा, "वह बहुत ईमानदार क्रिकेटर हैं. वह टीम पर बोझ नहीं बनना चाहेंगे. वह ऐसे क्रिकेटर हैं जो भारतीय क्रिकेट के लिए गहराई से सोचते हैं. इसलिए अगर वह अगले कुछ मैचों में रन नहीं बनाते हैं, तो मुझे लगता है कि वह खुद ही पद छोड़ देंगे."
2024 में रोहित शर्मा के टेस्ट आंकड़े
रोहित शर्मा ने अब तक 2024 में 13 टेस्ट खेल लिए हैं. इन मैचों की 24 पारियों में भारतीय कप्तान ने 26.39 की औसत से 607 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं.
ये भी पढ़ें...
Watch: ड्रेसिंग रूम में अश्विन की फाइनल स्पीच सुनकर नम हो गईं विराट कोहली का आंखें, सामने आया वीडियो