Virat Kohli Rohit Sharma India: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को 29 टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीत दिलाई है. अब वे विराट कोहली का एक खास रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम का विनिंग पर्सेंटेज काफी ज्यादा है.


भारत को बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी20 मैचों में जीत दिलाने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है. उन्होंने टीम इंडिया को 41 मैचों में जीत दिलाई है. जबकि इस मामले में कोहली दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 30 मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत दिलाई है. रोहित अब कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं. उन्होंने 29 मुकाबलों में जीत हासिल की है. अब वे महज 2 जीत दूर हैं.


रोहित ने बतौर कप्तान अब तक 35 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान उन्हें महज 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. रोहित का विनिंग पर्सेंटेज 82.85 है. रोहित की कप्तानी में भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया. टीम इंडिया ने पहल मैच 68 रनों से जीता. जबकि दूसरे मुकाबले में हार का सामना किया. इसके बाद लगातार तीन मैचों में जीत हासिल की.


गौरतलब है कि रोहित टी20 मैचों में अब तक अच्छा रहा रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने 132 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 3487 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित टी20 मैचों में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 118 रन रहा है.


यह भी पढ़ें : Team India को Aisa Cup से ठीक पहले लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह हुए बाहर


CWG 2022: भारत को गोल्ड मेडल दिलाने के लिए खास प्लान के साथ खेल रहे थे लक्ष्य सेन, बताई पूरी रणनीति