Rohit Sharma Wife: रोहित शर्मा ने वाइफ रितिका पर यूं लुटाया प्यार, अनोखे अंदाज में बर्थडे किया विश; देखें तस्वीरें
Rohit Sharma Wife: रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह का आज 37वां जन्मदिवस है. रोहित और रितिका हाल ही में दूसरी बार माता-पिता बने हैं.
Rohit Sharma Wife Ritika Sajdeh Birthday: रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह का जन्म आज ही के दिन 1987 में हुआ था. अब रितिका के 37वें जन्मदिवस पर रोहित शर्मा ने उन्हें खास अंदाज में शुभकामनाएं भेजी हैं. रोहित ने सोशल मीडिया पर कई सारी तस्वीरें साझा की और कैप्शन में अपनी वाइफ के लिए प्यार भरा संदेश भेजा है. बता दें कि रोहित और रितिका ने 13 दिसंबर 2015 को शादी रचाई थी और इस रिश्ते से उनके 2 बच्चे हैं. उनकी बेटी का नाम समायरा और हाल ही में इस दुनिया में कदम रखने वाले बेटे का नाम आहान है.
रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "जन्मदिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं रिट्स (रितिका). मैं जीवन भर इस बात की खुशी मनाउंगा कि आप मेरे साथ हैं. आपका यह दिन खुशनुमा रहे." रोहित शर्मा इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/2025 के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं. तीन टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिनके बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया एक-एक से बराबरी पर हैं. अभी सीरीज में 2 मैच बाकी हैं जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण हैं.
View this post on Instagram
बेटे के लिए नहीं खेले थे पहला टेस्ट
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का आगाज 22 नवंबर से हुआ था. पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया, जिसमें रोहित शर्मा नहीं खेले थे क्योंकि तब उनकी वाइफ रितिका प्रेग्नेंट थीं. ऐसे मौके पर अपने परिवार के साथ रहने के लिए रोहित ने पर्थ टेस्ट से ब्रेक ले लिया था. उस मैच में रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह ने भारत की कप्तानी की और टीम को 295 रनों की जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था.
बताते चलें कि रोहित, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उन्होंने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की 3 पारियों में सिर्फ 19 रन बनाए हैं. ब्रिसबेन टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ने के बाद रोहित ने अपनी खराब बैटिंग फॉर्म को स्वीकार किया था और आशा जताई कि वो जल्द बढ़िया लय में दोबारा नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: