India Vs England: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज को 1-2 से अपने नाम किया. इसके साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड की धरती पर टी20 सीरीज और वनडे सीरीज जीतने वाले इंडिया के पहले कप्तान बन गए हैं. इतना ही नहीं टीम इंडिया का फुल टाइम कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा की जीत का सिलसिला लगातार जारी है.
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा को लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट में टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया था. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने सात सीरीज खेली हैं और वो सभी अपने नाम करने में कामयाब रही है. रोहित शर्मा इंडिया को चार टी20, दो वनडे और एक टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने में कामयाब रहे हैं.
इसके अलावा रोहित शर्मा इंडिया के तीसरे ऐसे कप्तान हैं जो कि इंग्लैंड की धरती पर द्विपक्षीय सीरीज जीतने में कामयाब रहे हैं. रोहित शर्मा से पहले अजरूद्दीन और धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया को इंग्लैंड की धरती पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज में जीत मिली है.
टी20 वर्ल्ड कप पर हैं नज़रें
कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की नज़रें अब इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर हैं. रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी महीने खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से आराम दिया गया है. हालांकि पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा की टीम में वापसी होगी. रोहित शर्मा पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह इंडिया को विश्व कप में जीत दिलाना चाहते हैं.
Rishabh Pant के लिए बेहद खास है यह शतक, बताया किस बात पर था सारा फोकस