रोहित ने पूरी की फैंस की मुराद, अफगानिस्तान के खिलाफ कुलदीप को दिया मौका; देखें दोनों की प्लेइंग इलेवन
T20 World Cup 2024: बारबाडोस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को शामिल किया गया है.
IND vs AFG Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सामने अफगानिस्तान की चुनौती है. बारबाडोस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. यह टीम इंडिया का सुपर-8 राउंड में पहला मैच है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव के साथ उतरी है. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को शामिल किया गया है. वहीं, मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ा है.
टॉस के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट लग रही है, इस पिच पर घास नहीं है, लिहाजा मुझे लगता है कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच धीमी होती जाएगी. इससे पहले हम लगातार न्यूयॉर्क में खेले, हमें जल्द से जल्द हालात के मुताबिक खुद को ढ़ालना होगा. हमारी टीम में 2 बदलाव है. मोहम्मद सिराज की जगह प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को शामिल किया गया है.
वहीं, अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, लेकिन टी20 फॉर्मेट में यह जरूरी है कि आप खुद को हालात के मुताबिक कैसे ढ़ालते हैं? हम अपनी तैयारियों से खुश हैं. हमारी टीम में 1 बदलाव है, जन्नत करीम नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह अजमतुल्लाह उमरजई को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन-
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, हजरतुल्लाह जजई, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup की कर रहा है मेजबानी, लेकिन देश में नहीं है कोई टीवी कमेंटेटर', ये है USA की कहानी
T20 World Cup 2024: 11 सालों का सूखा खत्म कर पाएगी टीम इंडिया? मिडिल ऑर्डर पर टिकी निगाहें