टेस्ट में 'जीरो' वनडे में 'हीरो', चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा के आंकड़े देख खुश हो जाएंगे भारतीय फैंस
Rohit Sharma: रोहित शर्मा जहां टेस्ट में फ्लॉप दिख रहे हैं, वहीं वनडे में उनका बल्ला खूब चल रहा है. रोहित की शानदार वनडे फॉर्म चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर होगी.
Rohit Sharma ODI Form Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा के लिए पिछली तीन टेस्ट सीरीज किसी बुरे सपने से कम नहीं रही. हिटमैन ने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज खेलीं. वह तीनों में से किसी भी सीरीज में कुल 100 रनों का आंकड़ा नहीं छू सके. लेकिन दूसरी तरफ वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा का बल्ला शानदार लय में दिख रहा है, जो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय फैंस के लिए खुशी की बात है.
टेस्ट में 'जीरो' वनडे में 'हीरो'
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीन टेस्ट में सिर्फ 31 रन स्कोर किए थे. उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हिटमैन ने 91 रन स्कोर किए थे. वहीं उससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान ने सिर्फ 42 रन बनाए थे.
वहीं अगर आप वनडे में रोहित शर्मा की पिछली 20 पारियों को उठाकर देखते हैं, तो उसमें बहुत बड़ा फर्क देखने को मिलेगा. वनडे की पिछली 20 पारियों में हिटमैन ने 54.15 की शानदार औसत और 125.18 के स्ट्राइक रेट से 1029 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 10 बार 50 प्लस स्कोर बनाया. रोहित ने पिछली वनडे सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली थी, जिसके तीन मैचों में उन्होंने 58, 64 और 35 रन स्कोर किए थे.
2023 वनडे वर्ल्ड कप में किया था कमाल
बता दें कि रोहित शर्मा 2023 वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने 11 मैचों की 11 पारियों में 54.27 की औसत से 597 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले थे.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को फायदा
रोहित शर्मा की वनडे फॉर्म जाहिर तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को फायदा पहुंचाएगी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा, लेकिन टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें...