India Vs England: इंडिया और इंग्लैंड के बीच एक जुलाई से पांचवा टेस्ट मैच खेला जाना है. इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खेलने को लेकर सवाल कायम है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं और फिलहाल आइसोलेशन में हैं. इसी बीच रोहित शर्मा की बेटी समायरा ने उनका हेल्थ अपडेट जारी किया है.
रोहित शर्मा की बेटी समायरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. समायरा ने कहा है कि रोहित शर्मा अभी तक कोविड-19 पॉजिटिव हैं. समायरा ने कहा, ''पापा एक रूम में रेस्ट कर रहे हैं क्योंकि वो अभी तक कोविड पॉजिटिव हैं.''
बता दें कि इंडिया और लिसेस्टाशायर के बीच खेले गए प्रैक्टिस मैच में रोहित शर्मा कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए. बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि एक जुलाई से खेले जाने वाले टेस्ट तक रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट हो जाएंगे.
बैकअप प्लान हुआ तैयार
बीसीसीआई ने हालांकि रोहित शर्मा के नहीं खेलने की स्थिति में अपना बैकअप प्लान तैयार कर लिया है. बैकअप ओपनर के तौर पर मयंक अग्रवाल सोमवार को इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए थे. मयंक अग्रवाल मंगलवार को इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे.
बीसीसीआई ने अभी तक कप्तान को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर रोहित शर्मा नहीं खेलते हैं तो टीम की कमान जसप्रीत बुमराह को मिल सकती है. ऋषभ पंत भी कप्तान बनने की रेस में शामिल हैं.
T20 World Cup के बाद न्यूजीलैंड का दौरा करेगा भारत, खेली जाएगी टी20 और वनडे सीरीज