नई दिल्ली/पुणे: अपने पहले छह में से 5 मुकाबले गंवाकर मुश्किल में फंसी मुंबई की टीम को एक नया जीवन मिल गया है. कप्तान रोहित शर्मा(नाबाद 56) की बेहतरीन बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ों के कमाल से मुंबई ने आईपीएल सीज़न 11 की दूसरी जीत दर्ज कर ली है.


इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 11 में दूसरी जीत दर्ज करने वाली मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें इस जीत का बेसब्री से इंतजार था.


यह आईपीएल के इस संस्करण में मुंबई की पिछले सात मैचों में दूसरी जीत है. इसके साथ ही उसने चेन्नई से अपनी हार का बदला भी लिया.


मुंबई ने चेन्नई के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था और इस मैच में उसे महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व वाली टीम ने एक विकेट से हराया था. इस मैच में कप्तान रोहित ने मुंबई के लिए सबसे अधिक 56 रन बनाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी हासिल किया.


रोहित ने कहा, "काफी अच्छा महसूस हो रहा है. इस जीत का हमें बेसब्री से इंतजार था. हमें शांत रहते हुए खेलने की जरूरत थी. आपको अगर कोई खेल इस प्रकार से जीतना है, तो आपको हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने की जरूरत है. तभी आपको इस प्रकार के परिणाम मिलते हैं."