भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरूआत 2 अक्टूबर से होने वाली है. इस बार रोहित शर्मा को भी टेस्ट ओपनर के रूप में जगह दी गई है. इसी को देखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व असिस्टेंट कोच संजय बांगर का कहना है कि अगर रोहित शर्मा अपना बेहतरीन फॉर्म यहां भी बरकरार रखते हैं तो वो बड़े टारगेट चेस करने में भारतीय टीम की मदद कर सकते हैं.

रोहित शर्मा को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी उनको टीम में शामिल किया गया था लेकिन उस दौरान उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था.

रोहित शर्मा अब तक तीन वनडे दोहरा शतक जड़ चुके हैं तो वहीं 4 टी20 शतक. उन्हें इस दौरे पर आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल की जगह शामिल किया गया है. केएल राहुल को वेस्टइंडीज दौरे पर खराब प्रदर्शन करने को लेकर टीम से बाहर किया गया है.

अब टीम इंडिया के पूर्व असिस्टेंट कोच संजय बांगर ने कहा है कि, '' अगर वो अपना फॉर्म बरकरार रखते हैं तो टीम इंडिया बड़े से बड़ा टारगेट भी आसानी से चेस कर सकती है.'' रोहित शर्मा ने 27 टेस्ट में 1585 रन बनाए हैं जहां उनका एवरेज 39.62 का रहा है. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं. हालांकि वो अभी टेस्ट टीम में अपनी पक्की जगह तलाश रहे हैं.