Rohit Sharma: 'रोहित शर्मा को नहीं खेलना चाहिए, वह बेहोश...', पूर्व भारतीय दिग्गज ने हिटमैन के लिए बोले तीखे शब्द
Krishnamachari Srikkanth: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका में बेहोश हो सकते हैं.
![Rohit Sharma: 'रोहित शर्मा को नहीं खेलना चाहिए, वह बेहोश...', पूर्व भारतीय दिग्गज ने हिटमैन के लिए बोले तीखे शब्द Rohit Should not play he can faint in South Africa former Indian batter Krishnamachari Srikkanth on Hitman 2027 World Cup Rohit Sharma: 'रोहित शर्मा को नहीं खेलना चाहिए, वह बेहोश...', पूर्व भारतीय दिग्गज ने हिटमैन के लिए बोले तीखे शब्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/26/7cd3b7ad3230e36b98ec35b7bcc714c11721960578562582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Krishnamachari Srikkanth On Rohit Sharma: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2024 का टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इससे पहले टीम इंडिया ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल भी गंवाया था. अब 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तरफ देखा जा रहा है. अगला यानी 2027 वाला वनडे विश्व कप दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा. इस वनडे विश्व कप को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने रोहित शर्मा पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका में बोहोश हो सकते हैं.
बता दें कि रोहित शर्मा मौजूदा वक़्त में 37 साल के हैं और 2027 के वनडे वर्ल्ड कप उनकी उम्र करीब 40 या 41 साल हो जाएगी. ऐसे में रोहित शर्मा का अगला वनडे विश्व कप खेलना बहुत मुश्किल दिख रहा है. वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली मौजूदा वक़्त में 35 साल के हैं और वह अगले वनडे वर्ल्ड कप तक करीब 38 या 39 साल के होंगे. इसके अलावा विराट कोहली की फिटनेस बहुत शानदार है. ऐसे में वह अगला वनडे विश्व कप खेल सकते हैं.
वहीं कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर अनिरुद्ध के साथ 2027 वनडे विश्व कप को लेकर बात की. उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली पर अपने विचार साझा किए. पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ ने कहा, "विराट कोहली एक चैंपियन खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा को 2027 का वनडे विश्व कप नहीं खेलना चाहिए. दक्षिण अफ्रीका में वह बेहोश हो सकते हैं."
टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह चुके हैं रोहित और विराट
बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के चैंपियन बनते ही संन्यास का एलान कर दिया था. पहले विराट कोहली ने फॉर्मेट से संन्यास लेने का एलान किया था. फिर रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट लेने का एलान कर दिया था. अब दोनों ही खिलाड़ी भारत के लिए सिर्फ टेस्ट और वनडे खेलते हुए दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें...
Paris Olympics 2024: ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में जमेगा माहौल, लेडी गागा कर सकती हैं परफॉर्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)