WATCH: मैदान पर खड़े-खड़े कप्तान रोहित ने बदल दिया धोनी का बैटिंग ऑर्डर
रोहित शर्मा के विस्फोटक शतक की मदद से भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले को 88 रनों से जीत लिया है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 3 मैचों की सीरीज़ को 2-0 से अपने नाम कर लिया है.
नई दिल्ली: रोहित शर्मा के विस्फोटक शतक की मदद से भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले को 88 रनों से जीत लिया है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 3 मैचों की सीरीज़ को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. लेकिन इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने शतक अलावा अपने बेहतरीन व्यवहार से भी फैंस का दिल जीत लिया.
जी हां, कप्तान रोहित शर्मा 13वें ओवर में 118 रन बनाकर आउट हो गए. इसके तुरंत बाद कोच रवि शास्त्री ने ड्रेसिंग रूम से रोहित को इशारा कर पूछा अब किसे बल्लेबाज़ी के लिए भेजना है, इसके बाद रोहित ने मैदान से ही कोच रवि शास्त्री को टीम इंडिया के सबसे अनुभवी एमएस धोनी को तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजने को कहा.
फिर क्या था नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने भी कप्तान को निराश नहीं किया. उन्होंने 21 गेंद पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से तेज़-तर्रार 28 रन बना डाले. टी20 क्रिकेट में ये पांचवा मौका था जब एमएस धोनी तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरे हों.
धोनी सीरीज़ के पहले मुकाबले में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए थे और तब युवा श्रेयस अय्यर को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था. लेकिन इस मुकाबले परिस्थिती को देखते हुए रोहित ने ये बड़ा फैसला लिया.
रोहित के इस फैसले को भारतीय क्रिकेट और एमएस धोनी के फैंस ने भी खूब एंजॉय किया. एमएस धोनी ने आज ही के दिन साल 2004 में अपना अंतराष्ट्रीय डेब्यू किया था और आज धोनी को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे 13 साल हो गए हैं. रोहित के इस फैसले को उनके फैंस धोनी को उनके उपहार स्वरूप भी देख रहे हैं.
देखें वीडियो:
— Cricket Videos (@CricketKaVideos) December 22, 2017