मुंबई: श्रीलंका दौरे पर गए टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा मेडिकल टेस्ट के लिए वापस भारत आएंगे. बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि रोहित का यह मेडिकल टेस्ट उनकी सर्जरी के बाद की स्थिति को देखने के लिए किया जाएगा. गौरतलब है कि रोहित को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में जांघ में चोट लग गई थी.


इसी चोट के कारण रोहित इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए थे. सर्जरी के बाद वापसी करते हुए उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कप्तानी करते हुए अपनी टीम मुंबई इंडियंस को विजेता बनाया था और फिर चैम्पियंस ट्रॉफी में भी शानदार बल्लेबाजी की थी.


बीसीसीआई ने बयान में कहा, "बीसीसीआई की मेडिकल टीम इस बात की पुष्टि करती है कि रोहित का मेडिकल टेस्ट होगा जो सर्जरी के बाद उनकी स्थिति को जांचने के लिए किया जाएगा."


बयान में कहा गया है, "रोहित के स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर कोई समस्या नहीं है. वह शुक्रवार को टीम के साथ जुड़ेंगे." भारत इस समय श्रीलंका में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहा है. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से शुरू हुआ है.