नई दिल्ली: निदहास ट्रॉफी के पांचवे मैच में कप्तान रोहित शर्मा के अर्द्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को 177 रनों का लक्ष्य दिया है. रोहित शर्मा ने 61 गेंदों में 89 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल है.
इससे पहले रोहित ने शिखर धवन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की. धवन ने 27 गेंदों में 35 रन बाए जिसमें 4 चौके और एक छक्का शामिल है. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सुरेश रैना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में 47 रन बनाए. रैना तीन रन से टी-20 में अपने पांचवें अर्द्धशतक के चूक गए.
इसके अलावा दिनेश कार्तिक 2 रन बनाकर नाबाद रहे.
इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान महमुदउल्लाह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. बांग्लादेश की ओर से रुबल हसन को एकमात्र विकेट मिला. इसके अलावा और कोई भी गेंदबाज कारगर साबिक नहीं सका. आखिर में रुबल हसन ने ही रोहित शर्मा को रन आउट किया.
इस मैच में जीत भारत की फाइनल में जगह पक्की कर देगी. हालांकि, अगर भारत हार भी जाता है तो भी वह फाइनल की दौड़ से बाहर नहीं होगा. इसके बाद इस सीरीज में उसके भविष्य का फैसला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच पर निर्भर होगा और तब नेट रन रेट के आधार पर फाइनल में जाने की राह तय होगी.