नई दिल्ली/मोहाली: मोहाली के क्रिकेट मैदान पर रोहित शर्मा की ऐतिहासिक दोहरे शतक और श्रेयस अय्यर की आतिशी पारी की मदद से भारत ने श्रीलंका के सामने 393 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया लेकिन उनका ये फैसला भारतीय कप्तान ने बुरी तरह से गलत साबित कर दिया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम को शिखर धवन और रोहित शर्मा ने बेहतरीन शुरूआत दी. दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 21.1 ओवर में 115 रन जोड़ दिए. शिखर धवन 67 गेंदों में 68 रनों की धुंआधार पारी खेली. उन्हें पथिराना ने आउट किया. लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद भी भारतीय रणवीरों के आड़े आज कोई भी श्रीलंकाई गेदंबाज़ नहीं आ सका.
रोहित ने वनडे में अपना तीसरा दोहरा शतक लगाया है. एक कप्तान के तौर पर रोहित का यह पहला दोहरा शतक है. इसके अलावा, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के बीच दोहरी शतकीय पारी ने भी भारत को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. दूसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 213 रनों की साझेदारी कर डाली.
भारत के लिए रोहित के अलावा, शिखर धवन (68) और श्रेयस अय्यर (88) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेंली. इसके दम पर मेजबान टीम ने श्रीलंका को 393 रनों का लक्ष्य दिया है.
श्रीलंका के लिए थिसारा परेरा ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं सचिथा पाथिराना ने एक विकेट हासिल किया.