नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीकी सरज़मीं पर मेज़बान टीम को धराशायी करने के बाद अब भारतीय टीम की नज़र श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ शुरू हो रही त्रिकोणीय श्रृंखला पर है. आज से श्रीलंका में तीन देशों का टी-ट्वेंटी टूर्नामेंट शुरू हो रहा है. जिसकी पहली टक्कर आज शाम सात बजे से भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में होगी. इस सीरीज़ में बांग्लादेश तीसरी टीम है.


विराट, धोनी, पांड्या के बिना लंका फतह की तैयारी:
लंबे क्रिकेट शेड्यूल के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, दिग्गज एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या को इस ट्राई सीरीज़ से आराम दिया गया है. इनकी गैर-हाज़िरी में रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हैं.


श्रीलंका पर चढ़ाई के लिए टीम इंडिया कोलंबो में तैयारी कर रही है. युवा चेहरों के साथ रोहित को टीम इंडिया का विजयरथ आगे बढ़ाना है. टीम में भले कई नए चेहरे हों लेकिन श्रीलंका में टीम इंडिया के जीत का सिलसिला पुराना है.


मिशन 60 होगा पूरा!
टीम इंडिया का मिशऩ 60 है कोलंबो टी20 में जीत. श्रीलंका में टीम इंडिया ने अबतक कुल 59 मैच जीते हैं. एक और मैच जीतते ही ये आंकड़ा 60 को छू लेगा. श्रीलंका में जीत के इस आंकड़े तक पहुंचने वाली टीम इंडिया पहली टीम होगी. सिर्फ इतना ही नहीं टी-20 में टीम इंडिया ने हर बार श्रीलंका को उनकी जमीन पर हराया है. यहां दोनों टीमों के बीच 3 मैच हुए और तीनों ही बार टीम इंडिया ने बाजी मारी.


भारत ने श्रीलंका में कुल 8 टी-20 खेले हैं जिसमें से 7 जीते हैं. वहीं श्रीलंका को अपने घर में 31 में से सिर्फ 12 मैच में जीत नसीब हुई है. जिस प्रेमदासा स्टेडियम पर भारत का पहला मैच श्रीलंका से है वहां तो भारत ने 7 टी-20 में से 6 जीते. प्रेमदासा में श्रीलंका ने 14 मैच खेले हैं सिर्फ 2 जीते हैं.


आंकड़ों के लिहाज से श्रीलंका टीम इंडिया के सामने कहीं नहीं टिकता और ये तो सिर्फ टीम के आंकड़े हैं. कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड्स तो इस जीत को और पक्का कर रहे हैं.


रोहित के रिकॉर्ड:
ये सब जानते हैं कि 136 के स्ट्राइक रेट और दो शतक के साथ रोहित टी-20 के सबसे बड़े हिटर हैं. लेकिन ये कम ही लोग जानते हैं कि कप्तानी में भी रोहित का रिकॉर्ड दमदार है. 


 







रोहित का कप्तानी में कमाल:
विराट की गैर-मौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा कप्तानी में भी हिट हैं. रोहित आईपीएल में दो बार अपनी टीम मुंबई को चैम्पियन बना चुके हैं. वहीं अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में रोहित ने चार मैच में कप्तानी की है और चारों में ही भारत को जीत मिली है


खास बात ये है कि 2017 में रोहित ने टी-20 में कप्तानी करते हुए शतक भी लगाया था और वो भी श्रीलंका के खिलाफ.


रोहित के अलावा शिखर, केएल राहुल, सुरेश रैना, जैसे खिलाड़ियों के रहते टीम की जीत उम्मीद और बढ़ गई है. हालाकि नए खिलाड़ियों को अभी खुद को प्रदर्शन के दम पर साबित करना होगा.