IPL 2024: ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने इस घातक ऑलराउंडर को अपनी टीम में जोड़ा, लखनऊ से किया ट्रेड
Mumbai Indians: आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. मुंबई की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स से रोमारियो शेफर्ड को ट्रेड के ज़रिए अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है.
Mumbai Indians, IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. मुंबई की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स से रोमारियो शेफर्ड को ट्रेड के ज़रिए अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है. वेस्टइंडीज़ के बॉलिंग ऑलराउंडर ने अब तक आईपीएल में सिर्फ 4 मैच ही खेले हैं. 2023 के आईपीएल में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सिर्फ 1 मुकाबला खेला था, जिसमें वो बैटिंग में पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे.
इससे पहले 2022 में शेफर्ड सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे. उन्होंने आईपीएल डेब्यू हैदराबाद की ओर से ही किया था. हैदराबाद की टीम ने 2022 के आईपीएल में वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर को 7.75 करोड़ में खरीदा था. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें आईपीएल 16 यानी 2023 के टूर्नामेंट के लिए 50 लाख की कीमत देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. शेफर्ड ने अब तक कुल 4 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिसमें बैटिंग में उन्होंने 58 रन बनाए हैं और बॉलिंग में 3 विकेट झटके हैं.
वहीं आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले टीमें खिलाड़ियों को ट्रेड कर सकती हैं. इसके अलावा टीमों को ऑक्शन से करीब एक महीने पहले रिटेन और रिलीज़ खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल टीमों को 15 नवंबर तक रिटेन और रिलीज़ किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची आईपीएल कमेटी को सौंपनी होगी. वहीं इसके करीब एक महाने बाद 2024 के टूर्नामेंट की नीलामी होगी.
रिपोर्ट्स की माने तो आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन की तारीख को 19 दिसंबर रखा गया है. वहीं ऑक्शन भारत नहीं बल्कि दुबई में हो सकते हैं. इससे पहले 2023 आईपीएल की नीलामी कोचि में हुई थी. इस बार टीमों अपने पसंदीदा खिलाड़ियों पर खुलकर बोली लगा सकेंगी, वो इसलिए क्योंकि टीमों की पर्स में वैल्यू में 5-5 करोड़ का इज़ाफा हो सकता है. यानी पहले 95 करोड़ रहने वाली टीमों की पर्स वैल्यू इस बार 100 करोड़ की होगी. आईपीएल 2024 के ऑक्शन में एलेक्स हेल्स, सैम बिलिंग्स, पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, क्रिस वोक्स और जेराल्ड कोइट्जे जैसे विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें...