WI vs SA 2nd T20I Highlights: टी20 वर्ल्ड कप (T20WC 2024) का फाइनल मैच हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज भी गंवा दी है. यह लगातार तीसरा मौका है जब वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीती है. दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से बुरी तरह हराया। वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.


रविवार को खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 30 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एक समय दक्षिण अफ्रीका जीत की ओर बढ़ रहा था, लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने खेल का रुख बदल दिया और दक्षिण अफ्रीका को हार की कगार पर ला खड़ा किया. यह वेस्टइंडीज की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीसरी टी20 सीरीज जीत है.


वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 हाइलाइट्स


वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. शाई होप ने 22 गेंदों में 41 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 35 रनों का अहम योगदान दिया. शेरफेन रदरफोर्ड ने भी 29 रन जोड़कर टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया.


जवाब में रीजा हेंड्रिक्स की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने शानदार शुरुआत की. हेंड्रिक्स द्वारा खेली गई 18 गेंदों में 44 रनों की पारी टीम को जीत की ओर ले गई. 129 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका जीत से सिर्फ 51 रन दूर था, लेकिन इसके बाद टीम का बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह से ढह गया.


वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने 35 गेंदों में महज 20 रन देकर दक्षिण अफ्रीका के आखिरी 7 विकेट चटका दिए, जिसके चलते पूरी टीम 149 रन पर ऑलआउट हो गई. रोमारियो शेफर्ड ने 3 विकेट लेकर मैच को पलटने में अहम भूमिका निभाई, जबकि शमार जोसेफ 3 विकेट लेकर वेस्टइंडीज टीम को जीत की राह पर ले गए.


वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीसरी टी20 सीरीज जीती


वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी टी20 मैच 28 अगस्त को खेला जाना है. लेकिन वेस्टइंडीज इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है और सीरीज अपने नाम कर चुकी है. इससे पहले वेस्टइंडीज ने मई 2024 के महीने में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज 3-0 से जीती थी और मार्च 2023 में हुई टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज करने में सफल रही थी. ऐसे में वेस्टइंडीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीसरी टी20 सीरीज पर कब्जा करने में सफल रही है.


यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान टीम का बंटाधार, 3 महीने में 3 बार करवा ली फजीहत; USA-बांग्लादेश किसी ने नहीं बख्शा