नई दिल्ली: भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर रोमेश पवार ने मुंबई क्रिकेट टीम के कोच बनने की इच्छा जाहिर की है. इससे पहले पवार मुंबई की टीम के स्पिन गेंदबाजी के कोच भी रह चुके हैं और उन्होंने लगभग चार महीने तक इस पद पर अपनी सेवाएं दी थी.


टीम के मुख्य कोच समीर दिघे के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद रोमेश पवार ने अपनी यह इच्छा जाहिर की है.


आपको बता दें की घरेलू क्रिकेट में मुंबई क्रिकेट टीम भारत की सबसे सफल टीम में से एक मानी जाती है. मुंबई की टीम के नाम सबसे अधिक 41 बार रणजी ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड है.


पवार ने एक इंटरव्यू में कहा कि, 'मैं कोच पद के लिए आवेदन करना चाहता हूं. मैं यहां 6-7 महीने पहले भी काम कर चुका हूं और मुझे अच्छे से पता है कि सिस्टम में कहां कमी है. मैं इमोशनली मुंबई क्रिकेट से बहुत अधिक जुड़ा हुआ हूं. मुंबई क्रिकेट से मुझे बहुत कुछ मिला है और अब समय आ गया है कि मैं मुंबई क्रिकेट को कुछ वापस दूं.'


पवार ने कहा, 'मुझे पता है टीम में कहा कमी है और उसमें कैसे सुधार किया जा सकता है.'


रोमेश पवार का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर कुछ खास नहीं रहा है. पवार को भारत के लिए दो टेस्ट और 31 वनडे मैचों में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने टेस्ट में 6 और वनडे में 34 विकेट अपने नाम किए.


वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को देखें तो बेहद ही शानदार रहा है. पवार ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 3.01 की इकॉनमी रेट से कुल 470 विकेट अपने नाम किया है जबकि लिस्ट ए में उनके नाम 142 विकेट हैं और टी-20 में पवार ने 14 विकेट लिए हैं.