Coronavirus: कोरोना वायरस के कहर की वजह से दुनिया के ज्यादा देशों में लॉकडाउन लगा हुआ है. कोरोना वायरस से यूरोप के देश सबसे ज्यादा प्रभावित हैं और पुर्तगाल में यह अभी शुरुआती लेवल पर है. हालांकि इसके बावजूद पुर्तगाल में लॉकडाउन लगा हुआ है और स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी इसका पालन कर रहे हैं.


लेकिन लॉकडाउन के बावजूद रोनाल्डो अपने आप को फिट रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. रोनाल्डो ने अपने वर्कआउट का फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और सभी से शारीरिक तौर पर एक्टिव रहने को कहा. रोनाल्डो ने अपनी बिना शर्ट की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, "सांस अंदर लें, बाहर छोडें, एक्टिव रहिए."



मदद के लिए आगे आए रोनाल्डो


रोनाल्डो और उनके मैनेजर जॉर्ज मेंडेस कोरोनावायरस से लड़े रहे लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं और उन्होंने मेडेइरा के एक अस्पताल को पांच वेंटीलेटर देने का फैसला किया है. पिछले मंगलवार रोनाल्डो और मेंडेस ने सैंटो एंटोनियो अस्पताल को 15 आईसीयू बेड देने का फैसला किया था जिसमें वेंटीलेटर्स, मॉनीटर और अन्य उपकरण शामिल थे.


होटल को हॉस्पिटल में बदलने वाला दावा निकाला झूठा


कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आई थीं कि रोनाल्डो ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपने दो होटलों को हॉस्पिटल में बदलने की इजाजत दे दी है. हालांकि ये खबरें झूठी निकलीं और बाद में रोनाल्डो ने 10 लाख यूरो देकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देने का एलान किया.


इसके अलावा रोनाल्डो ने कहा है कि अगर उनकी टीम का कोई खिलाड़ी कोरोना वायरस की चपेट में आएगा तो वह उसके ईलाज का खर्चा उठाएंगे.


Coronavirus: गौतम गंभीर की सराहनीय पहल, दो साल की सैलेरी पीएम केयर फंड में दी