ल्यूक रोंची और मैकलेनघन भी हुए वर्ल्ड इलेवन टीम में शामिल
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रोंची और बायें हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल मैकलेनघन को आईसीसी वर्ल्ड इलेवन टीम में शामिल किया गया है. वर्ल्ड इलेवन का मुकाबला 31 मई को लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा जो की एक चैरिटी लिए खेला जाएगा.
दुबई: न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रोंची और बायें हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल मैकलेनघन को आईसीसी वर्ल्ड इलेवन टीम में शामिल किया गया है. वर्ल्ड इलेवन का मुकाबला 31 मई को लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा जो की एक चैरिटी लिए खेला जाएगा.
भारत के दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या को पहले ही इस टीम में जगह दी गई है. रोंची और मैकलेनघन के चयन से अब वर्ल्ड इलेवन पूरी हो गई है जिसकी अगुवाई इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन करेंगे.
रोंची और मैकलेनघन के अलावा इस टीम में मोर्गन (इंग्लैंड), कार्तिक और पंड्या (भारत), शाहिद अफरीदी और शोएब मलिक (पाकिस्तान) तिसारा परेरा (श्रीलंका), शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल (बांग्लादेश) और राशिद खान (अफगानिस्तान) शामिल हैं.
आईसीसी ने इस टी-20 मैच को इंटरनेशनल मैच का दर्जा दिया है. इससे प्राप्त होने वाली धनराशि का उपयोग वेस्टइंडीज के पांच स्टेडियमों के नवीनीकरण के लिये किया जाएगा जो पिछले साल इरमा और मारिया तूफान के कारण क्षतिग्रस्त हो गये थे.
वेस्टइंडीज की अगुवाई कार्लोस ब्रेथवेट करेंगे जिसमें क्रिस गेल, मर्लोन सैमुअल्स, सैमुअल बद्री और आंद्रे रसेल जैसे टी-20 के चोटी के स्टार शामिल हैं.