चेन्नई: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने जोर देते हुए कहा कि आज के शतकवीर मोईन अली मजबूत शुरूआत का फायदा उठायेंगे और भारत को पाचंवें और अंतिम टेस्ट में दबाव में ला देंगे.



 



मोईन ने 120 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली जिससे इंग्लैंड ने पहले सेशन में दो शुरूआती झटकों के बाद उबरते हुए शुरूआती दिन स्टंप तक चार विकेट गंवाकर 284 रन बनाए.



 



रूट ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जिस तरह से मोईन खेला, वह शानदार था. निश्चित रूप से जब वह उस हालत में आया तो पारी शुरू करना काफी मुश्किल था. मेरा मतलब है कि टीम के दो विकेट गंवाने के बाद उसने जो परिपक्वता दिखायी, जो उसने पूरे साल किया है, वह शानदार थी. इस दौरे पर बल्लेबाजी क्रम में उपर के स्थान पर खेलने की अतिरिक्त जिम्मेदारी को भी उसने बखूबी लिया है और इसे दो शानदार शतकों से भी साबित किया है. ’’ 



 



उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि वह कल अच्छा खेल दिखायेगा. आज वह जिस तरह खेला और भारतीय गेंदबाजों को दबाव में ला दिया, अपने पैरों का शानदार तरीके से इस्तेमाल किया और गेंदबाजों के लिये गेंदबाजी करने में बहुत मुश्किल कर दी. उम्मीद है कि यह पारी की शुरूआत है और यह सिर्फ एक दिन तक की नहीं है. वह कल भी खेलेगा. ’’ 



 



रूट ने उम्मीद जतायी कि इंग्लैंड की टीम एक जीत के साथ अपने घर जायेगी.



 



उन्होंने कहा, ‘‘अपने खाते में एक जीत दर्ज करके जाना सचमुच शानदार होगा और आज हमने इसकी अच्छी शुरूआत की है. यह सिर्फ इसे कल आगे ले जाने की बात है. उम्मीद है कि मोईन आज के प्रदर्शन को कल भी जारी रखेगा. स्टोक्स भी आकर शानदार पारी खेल सकता है, जिसमें वह सक्षम है. ’’