इंग्लैंड के कप्तान रूट ने जताई उम्मीद, जुलाई में होने वाली इस सीरीज से दोबारा शुरू होगा क्रिकेट
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली सीरीज मार्च में ही रद्द हो गई थी. अब यह सीरीज अगले साल जनवरी में खेली जाएगी.
कोरोना वायरस की वजह से इंग्लैंड में जुलाई तक क्रिकेट खेलने पर रोक लगाई गई है. कोरोना के कहर के बावजूद इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जोए रूट को क्रिकेट के जल्द शुरू होने की उम्मीद है. रूट ने कहा है कि उनकी टीम 2020 के होम सीजन के लिए दो महीने तक क्वांरटीन होने को तैयार है. इससे पहले लॉकडाउन की वजह से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जून में होने वाली टेस्ट सीरीज को टाल दिया गया.
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच जुलाई में टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अनुमान लगाया है कि अगर पूरा होम सीजन कोरोना वायरस की वजह से रद्द होता है तो उसे करीब 48 करोड़ पाउंड का नुकसान हो सकता है.
हालांकि रूट ने उम्मीद जताई है कि लॉकडाउन में थोड़ी राहत मिलने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने की संभावना बन सकती है. उन्होंने कहा, ''मुझे उम्मीद है क्रिकेट दोबारा शुरू होगा, अगर ऐसा नहीं होता है तो यह बेहद शर्म की बात होगी.''
रूट का मानना है कि बहुत सारे फैंस खेल को दोबारा शुरू होते हुए देखना चाहते हैं. इसके अलावा रूट ने कहा कि वह खुद भी मैदान से ज्यादा वक्त तक दूर नहीं रह सकते हैं. बता दें कि मार्च के दूसरे हफ्ते में इंग्लैंड की टीम श्रीलंका से दो टेस्ट मैच की सीरीज खेले बिना ही वापस स्वदेश लौट गई थी.
हालांकि अब रूट का मानना है कि जल्द ही क्रिकेट के दोबारा शुरू होने की ओर तेजी से कदम बढ़ाए जाएंगे. हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से अब तक क्रिकेट के दोबारा शुरू होने पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
हाल ही में इंग्लैंड ने इस साल शुरू होने वाली द हंड्रेड लीग को भी एक साल के लिए टालने का एलान किया था. ईसीबी ने द हंड्रेड लीग के सभी खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट भी रद्द कर दिए हैं.
अजहर महमूद और अब्दुल रज्जाक के ड्रीम पार्टनर हैं इमरान खान, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को लेकर कही ये बात