ENGvsWI: रूट-वोक्स के दम पर इंग्लैंड ने किया सीरीज़ पर कब्ज़ा
सेंट जोन्स: जो रूट, जेसन रॉय और अंत में क्रिस वोक्स के बेहतरीन अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज़ को दूसरे टी20 मुकाबले में 4 विकेटों से हराकर 3 मैचों की सीरीज़ को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. वेस्टइंडीज़ से मिली 226 रनों के आसान से लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरी इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सेम बिलिंग्स शून्य के स्कोर पर गबरेल के हाथों आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. लेकिन उसके बाद जेसन रॉय ने जो रूट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 86 रनों की अहम साझेदारी निभाई.
जो रूट 52 रनों की अहम पारी खेलने के बाद नर्स की गेंद पर ब्रैथवेट को कैच थमा बैठे. जिसके बाद मैच में एक टर्निंग पॉइंट आ गया. मेहमान टीम ने 17 रनों के अंदर अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट(मोर्गन, स्टोक्स, बटलर और अली) गंवा दिए और टीम का स्कोर 124/6 हो गया. लेकिन उसके बाद क्रिस वोक्स ने रूट का बखूबी साथ दिया और दोनों बल्लेबाज़ों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर टीम को इस आसान से लक्ष्य तक पहुंचा दिया.
जो रूट ने नाबाद 90 रन और वोक्स ने 68 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली.
इससे पहले एंटिगुआ के सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में चल रहे इस मैच में वेस्ट इंडीज की पूरी टीम 47.5 ओवरों में 225 रन बनाकर आउट हो गयी थी.
वेस्ट इंडीज की टीम इसी स्टेडियम में हुए पहले एक दिवसीय मैच में इंग्लैंड के हाथों 45 रन से हारी थी और दूसरे मैच में उसे 4 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा.
वेस्टइंडीज़ के लिए आज के मैच में जेसम मोहम्मद की अर्धशतकीय पारी के साथ वेस्ट इंडीज का पलड़ा भारी दिख रहा था लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी.
वही पहले मैच में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन(40 रन पर चार विकेट) करने वाले तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने वेस्ट इंडीज की टीम को जल्दी पवेलियन भेजने में अहम भूमिका निभायी.