टेलर ने ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन की गेंद पर मिड ऑन पर तीन रन लेकर फ्लेमिंग को पीछे किया. टेलर के अब 99 टेस्ट में 7,174 रन हो गए हैं. इस दौरान उनका औसत 46.28 रहा. अपने टेस्ट करियर में दाएं हाथ का यह बल्लेबाज 19 शतक और 33 अर्धशतक जमा चुका है. फ्लेमिंग ने 111 टेस्ट मैचों में 7,172 रन बनाए थे.
इससे पहले टेलर वनडे में फ्लेमिंग को अपने देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पीछे कर चुके हैं. टेलर अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कीवी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. तीन प्रारूपों को मिलकर अब टेलर के 17,250 रन हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में टेलर लगातार दबाव में दिख रहे थे. वो मेलबर्न में इतिहास रच सकते थे लेकिन वो सिर्फ 6 रन ही बना पाए. हालांकि इस दौरान वो इस दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. इसमें 80,22, 4, 2, 22 और 22 रन शामिल हैं.