Ross Taylor Records: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं. बांग्लादेश के साथ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज और फिर ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के साथ तीन-तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद वे इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. आज सुबह (30 दिसंबर) एक ट्वीट के जरिए उन्होंने यह जानकारी दी.
न्यूजीलैंड के यह सीनियर बैट्समैन विश्व के एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने इंटरनेशन क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में 100-100 मैच खेले हैं. यह न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. यहां पढ़ें उनके कुछ खास रिकॉर्ड..
- रॉस टेलर ने अब तक अपने करियर में 110 टेस्ट, 233 वनडे और 102 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वे एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फार्मेट में 100 मैच खेले हैं.
- रॉस टेलर ने टेस्ट क्रिकेट में 7584 रन बनाए हैं. वह न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन हैं. उनके बाद केन विलियमसन का नंबर आता है. विलियमसन के 7272 रन हैं.
- रॉस टेलर ने 19 टेस्ट शतक लगाई हैं. वे सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचूरी लगाने वाले दूसरे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी हैं. पहले पायदान पर केन विलियमसन (24) हैं.
- रॉस टेलर ने वनडे क्रिकेट में 8581 रन बनाए हैं. वह न्यूजीलैंड के लिए वनडे मैचों में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उनके बाद दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग हैं. फ्लेमिंग के नाम 8007 रन दर्ज हैं.
- रॉस टेलर न्यूजीलैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक और अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने वनडे में 21 शतक और 51 अर्धशतक जड़े हैं.
- रॉस टेलर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों में शामिल हैं. उन्होंने 445 इंटरनेशनल मैचों में 272 छक्के लगाए हैं.
- रॉस टेलर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फिल्डर हैं. उन्होंने 346 कैच पकड़े हैं.
यह भी पढ़ें..
Cricket & Social Media: डेविड वार्नर ने उड़ाया SRH कोच टॉम मुडी का मजाक, फ्रेंचाइजी ने ऐसे दिया जवाब