Rajasthan Royals के मालिक ने रॉस टेलर को जड़े थे 3-4 थप्पड़, पूर्व कप्तान का खुलासा
रॉस टेलर 2011 में आईपीएल के एक मैच में जीरो पर आउट हो गए थे. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने उन्हें तीन चार थप्पड़ लगाए.
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर ने इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. रॉस टेलर का कहना है कि उन्हें 2011 में आईपीएल के मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने तीन चार थप्पड़ लगाए. रॉस टेलर ने हाल ही में लिखी गई अपनी किताब में इस बात का खुलासा किया है.
रॉस टेलर ने आईपीएल खेलने के दौरान ऐसा कुछ भी होने की उम्मीद नहीं की थी. रॉस टेलर ने कहा, ''2011 में मोहाली में खेले गए एक मैच के दौरान में जीरो पर आउट हो गया था. इस बात को लेकर राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने मुझे तीन चार बार थप्पड़ लगाए.''
रॉस टेलर ने आगे कहा, ''भले ही उन्होंने ऐसा मजाक में किया था. उन्होंने मुझे कहा कि हम तुम्हें जीरो पर आउट होने के लिए इतना पैसा नहीं देते हैं. ऐसा करने के बाद वो हंसने लगे. थप्पड़ जोर से नहीं लगाए गए. लेकिन आईपीएल जैसे प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म पर आप इस तरह की उम्मीद नहीं करते हैं.''
नस्लवाद को लेकर भी तोड़ी टेलर ने चुप्पी
रॉस टेलर ने इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट में हुए नस्लवाद को लेकर भी चुप्पी तोड़ी है. रॉस टेलर ने अपनी किताब में कहा कि न्यूजीलैंड की ओर से खेलते हुए उन्हें कई बार ड्रेसिंग रूम में नस्लवाद का सामना करना पड़ा. रॉस टेलर ने हालांकि यह भी माना कि वह शुरुआत में ऐसी टिप्पणियों को लेकर गंभीर नहीं थे और उन्हें इस बात का एहसास काफी बाद में हुआ.
रॉस टेलर ने इस साल की शुरुआत में क्रिकेट को अलविदा कहा है. न्यूजीलैंड की ओर से रॉस टेलर का करियर 15 साल से लंबा रहा और इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की अगुवाई करने का मौका भी मिला. रॉस टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार से ज्यादा रन बनाए.
BCCI ने किया साफ, विदेशी लीग में नहीं खेलते नज़र आएंगे भारतीय खिलाड़ी