Ross Taylor Retirement: न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज रॉस टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज और ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड के खिलाफ 6 वनडे मैचों के बाद वे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. एक ट्वीट के जरिए उन्होंने यह ऐलान किया है.


टेलर ने लिखा है, 'आज मैं घोषणा कर रहा हूं कि बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच और ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स के खिलाफ 6 वनडे के बाद मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लूंगा. 17 सालों तक आप लोगों ने जो मुझे अविश्वसनीय सहयोग दिया है उसके लिए धन्यवाद. मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, यह बहुत सम्मान की बात है.'






टेलर ने लिखा, 'यह एक बहुत ही शानदार सफर रहा. मैं महसूस करता हूं कि मैं बहुत ही किस्मत वाला हूं, जिसे इतने लंबे समय तक देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. क्रिकेट के महान खिलाड़ियों के साथ और उनके खिलाफ खेलना बड़े सम्मान की बात है. मैंने इस दौरान कई यादें और अच्छे दोस्त बनाए हैं. लेकिन हर अच्छी चीज को कभी न कभी खत्म होना होता है. मुझे लगता है यह वक्त मेरे लिए सही है. मैं अपने परिवार, दोस्तों और उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं, जिनकी वजह से आज मैं यहां तक पहुंच पाया.'


37 वर्षीय रॉस टेलर ने साल 2006 में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू किया था. वह टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों में 7584 रन बनाए हैं. वनडे मैचों में भी उनके 8591 रन हैं.


यह भी पढ़ें..


India vs SA 1st Test: ऋषभ पंत ने धोनी को पीछे छोड़ा, सेंचुरियन टेस्ट में अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड


Cricket & Social Media: डेविड वार्नर ने उड़ाया SRH कोच टॉम मुडी का मजाक, फ्रेंचाइजी ने ऐसे दिया जवाब