नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर 6 गेंदों पर 6 छक्के लगने का कारनामा हर बार नहीं होता. लेकिन रविवार रात एक बार फिर एक बल्लेबाज़ ने अपनी आतिशी पारी दिखाते हुए लगातार 6 गेंदों पर 6 जड़कर इतिहास रच दिया. रविवार को नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में खेले गए वॉर्केस्टरशायर और यॉर्कशायर के बीच मुकाबले में वॉर्केस्टरशायर के बल्लेबाज़ रॉस वाइटली ने कार्ल कर्वर की गेंद के ओवर में ये बड़ा कारनामा कर दिखाया. 



क्रिकेट जगत में इस कारनामे को करने वाले रॉस वाइटली दुनिया के छठे बल्लेबाज़ हैं.



नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में इस शानदार प्रदर्शन के बाद रॉय ने कहा, 'मैच में मेरे पास बड़े शॉट्स लगाने के लिए ये अच्छा मौका था. या तो ये पार जाता या फिर मैं आउट हो जाता...गेंदबाज़ के लिए बदकिस्मती थी कि लेग साइड पर छोटी बाउंड्री थी जिसका मैंने पूरा फायदा उठाया.' 



रॉस ने बताया कि 'मैंने पहले से ही बड़े शॉट्स खेलने का मन बना लिया था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं प्रेफेशनल क्रिकेट में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करूंगा.' 



लेकिन रॉस की 26 गेंदों पर 65 रनों की ये धुंआधार पारी भी टीम को जीत के दरवाजे तक नहीं पहुंचा पाई. 234 रनों के जवाब में वॉर्केस्टरशायर की पूरी टीम 20 ओवरों में 196 रन ही बना सकी. वॉर्केस्टरशायर को अंत में 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 



इस 28 वर्षीय बल्लेबाज़ ने कहा, 'ये उपलब्धि शानदार है, लेकिन हार के साथ पारी समाप्त करना दुखद है. हम लोग टूर्नामेंट में 5 में से 4 मुकाबले हारकर सबसे निचले पायदान पर हैं. अब हमें वापसी करनी होगी.'



इससे पहले यॉर्कशायर की टीम ने डेविड विली की आतिशी 18 रनों की पारी की मदद से विशाल 234 रन बनाए थे.