ODI World Cup 2023, Round-robin Format: भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) के शेड्यूल का एलान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कर दिया है. 5 अक्टूबर को इस मेगा इवेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके बीच राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत मुकाबले खेले जाएंगे. सभी टीमों को कुल 9 मैच खेलने का मौका मिलेगा.


वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में तीसरी बार राउंड रॉबिन फॉर्मेट में टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाएंगे. इससे पहले साल 1992 में पहली बार वर्ल्ड कप के मैचों का आयोजन इस फॉर्मेट में किया गया था, जबकि दूसरी बार साल 2019 के वनडे वर्ल्ड में मैच इस फॉर्मेट के तहत खेले गए थे.


आखिर क्या है राउंड रॉबिन फॉर्मेट?


राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा. ऐसे में सभी टीम कुल 9 मैच खेलेंगी. इस तरह जो टीमें अधिक मैच जीतकर टॉप-4 में अपनी जगह बनायेंगी, वो सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी.


इसके बाद नॉकआउट मैचों का आयोजन शुरु होगा. पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर रहने वाली टीम का नंबर-4 से, जबकि नंबर-2 का नंबर-3 से सेमीफाइनल मुकाबला होगा. इसमें जीत हासिल करने वाली टीमें फाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्का करेंगी.


इस फॉर्मेट के तहत टूर्नामेंट खेले जाने से सभी टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है. प्रत्येक मैच टीम के लिए अहम होने के साथ टॉप-4 में जगह बनाने की रोमांचक जंग भी देखने को मिलती है.


भारत का ऐसा रहा है राउंड रॉबिन फॉर्मेट में प्रदर्शन


भारतीय टीम का राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में प्रदर्शन देखा जाए तो वो अच्छा नहीं रहा है. साल 1992 में जब पहली बार टूर्नामेंट इस फॉर्मेट में खेला गया था तो भारत टॉप-4 में भी जगह नहीं बना पाया था. वहीं साल 2019 में जब दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला गया तो भारतीय टीम के सफर का अंत सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के साथ हुआ था.


यह भी पढ़ें...


ICC World Cup 2023: नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी भारत और पाक की टीमें, जानें मुकाबले से जुड़ी हर जरूरी बातें