Watch: रोवमेन पॉवेल ने जड़ा 104 मीटर लंबा छक्का तो अकील हुसैन ने दिया गज़ब का रिएक्शन, वीडियो वायरल
WI vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के आठवें मुकाबले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोवमेन पॉवेल ने 104 मीटर लंबा छक्का लगाया. वहीं उनके इस छक्के को देखकर अकील हुसैन चौंक गए.
Rovman Powell Monstrous 104 metere Six: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के आठवें मुकाबले में वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को 31 रनों से करारी शिकस्त दी. दोनों के बीच हुए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 154 रनों का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 122 रनों पर ही आलआउट हो गई और यह मुकाबला हार गई. वहीं इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोवमेन पॉवेल ने एक गगनचुंबी 104 मीटर लंबा छक्का लगाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमेन पॉवेल ने वेस्टइंडीज की पारी के आखिरी ओवर 104 मीटर विशालकाय छक्का लगाया. उनके इस छक्के को देखकर दूसरे छोर पर खड़े वेस्टइंडीज के बल्लेबाज अकील हुसैन को यक़ीन नहीं हुआ और उन्होंने अपना सिर पकड़ लिया. हुसैन अंतिम समय तक गेंद को देखते रहे. अब सोशल मीडिया पर पॉवेल का यह छक्का और अकील हुसैन का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है.
अकील हुसैन हुए भौचक्के
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोवमेन पॉवेल ने मैच के अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर 104 मीटर लंबा छक्का लगाया. उनके इस छक्के का वीडियो आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. इस वीडियो में अकील हुसैन का रिएक्शन काफी दिलचस्प है. दरअसल, पॉवेल के इस विशालकाय छक्के को देखकर वह भौचक्के रह जाते हैं और गेंद को अंत तक देखते हुए अपना सिर पकड़ लेते हैं. सोशल मीडिया पर पॉवेल के इस शॉट और हुसैन के रिएक्शन का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.
वहीं इस मैच की बात करें तो पॉवेल ने इस मुकाबले में 28 रनों की पारी खेली. वहीं अकील हुसैन ने 23 रन बनाए. उनदोनों ने वेस्टइंडीज की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाला और टीम को स्कोर 153 रनों तक पहुंचाया. वहीं 154 रनों का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 122 रनों पर ही आलआउट हो गई. वेस्टइंडीज के ओर से अलजजारी जोसफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें: