रॉय और विली ने मैदान पर दी गाली, आईसीसी ने लगाया जुर्माना
रॉय और विली ने मैदान पर दी गाली, आईसीसी ने लगाया जुर्माना
नई दिल्ली: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और तेज गेंदबाज डेविड विली पर शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी विश्व टी20 मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है.
श्रीलंका के खिलाफ 39 गेंद में 42 रन की पारी खेलने वाले राय को खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहायक स्टाफ से संबंधित आईसीसी आचार संहिता के नियम 2.1.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले का विरोध जताने से संबंधित है.
रॉय ने 13वें ओवर में पगबाधा आउट दिए जाने के बाद दो मौकों पर विरोध दर्ज किया जिसके लिए उन पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. इस बल्लेबाज ने पहले तो आउट दिए जाने के बाद अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया और इसके बाद मैदान से बाहर आते हुए अपना बल्ला और हेलमेट फेंक दिया.
मैच में 26 रन देकर दो विकेट चटकाने वाले विली को संहिता के नियम 2.1.7 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान ऐसी भाषा, काम या इशारा करने से जुड़ा है जिससे किसी का अनादर हो या आउट होने वाले बल्लेबाज को उसके आउट होने पर आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए उकसाए.
विली ने तीसरे ओवर में मिलिंदा श्रीवर्दने के आउट होने के बाद अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया और बल्लेबाज को पवेलियन की ओर जाने का इशारा किया. इस अपराध के लिए विली पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों ने अपने अपराध स्वीकार किया और मैच रैफरी जैफ क्रो द्वारा दी सजा भी स्वीकार की जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.
मैदानी अंपायरों पाल रीफेल और रोड टकर, तीसरे अंपायर क्रिस गफाने और चौथे अंपायर एस रवि ने यह आरोप लगाए थे. लेवल एक के सभी पहले अपराधों के लिए न्यूनतम सजा आधिकारिक फटकार और अधिकतम जुर्माना मैच फीस का 50 प्रतिशत है.