Avinash Singh Manhas, Viral Video: आईपीएल ऑक्शन 2023 का आयोजन कोच्चि में किया गया. इस ऑक्शन में सैम कर्रन, कैमरन ग्रीन, बेन स्टोक्स और निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई. वहीं, इसके अलावा भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला. शिवम मावी और मुकेश कुमार जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों पर टीमों ने भारी-भरकम राशि खर्च की. जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी अविनाश सिंह मनहास को रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने खरीदा.


अविनाश सिंह मनहास के घर जमकर मना जश्न


अविनाश सिंह मनहास घरेलू क्रिकेट में जम्मू-कश्मीर के लिए खेलते हैं. इस खिलाड़ी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 60 लाख रूपए खर्च कर अपने साथ जोड़ा. हालांकि, इस खिलाड़ी का बेस प्राइस महज 20 लाख रूपए था. बहरहाल, आईपीएल ऑक्शन में बिकने के बाद अविनाश सिंह मनहास के घर पर जमकर जश्न मनाया गया. अविनाश सिंह मनहास के घर पर जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, अविनाश सिंह मनहास के लिए ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बोली, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने में सफल रहा.


आरसीबी ने अविनाश सिंह मनहास को 60 लाख में खरीदा


वहीं, आईपीएल ऑक्शन में बिकने के बाद अविनाश सिंह मनहास ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने इके लिए काफी मेहनत की है. मेरा मानना है कि लोगों को हमेशा मेहनत करते रहना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि अगर आईपीएल ऑक्शन 2023 में मेरा चयन नहीं होता तो भी मैं निराश नहीं होता. मैं और मेहनत करता, अगले साल नीलामी में फिर अपना नाम देता. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी अविनाश सिंह मनहास को रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने 60 लाख रूपए खर्च कर अपने साथ जोड़ा है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023 Auction: एक क्लिक में देखें सोल्ड और अनसोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिली कितनी रकम


Virat Kohli Angry: आउट होने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी पर भड़के विराट कोहली, वीडियो देखकर जानें क्या था पूरा मामला