IPL 2021: नीलामी से पहले इन खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2021 की नीलामी का आयोजन 11 फरवरी को हो सकता है. वहीं सभी टीमों को 20 जनवरी को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर सकती हैं.
Indian Premier League: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का बिगुल बज गया है. यूं तो आईपीएल 2021 के आयोजन में अभी काफी समय बाकी है, लेकिन इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2021 की नीलामी का आयोजन 11 फरवरी को हो सकता है. इससे पहले 21 जनवरी तक सभी टीमों को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी होगी. इससे पहले जानिए कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने किन किन खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है.
गौरतलब है कि आरसीबी ने आईपीएल के इतिहास में अभी तक खिताब नहीं जीता है. पिछले सीजन में टीम ने प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई तो किया, लेकिन खिताब जीतने का उसका सपना एक बार फिर अधूरा ही रह गया. आरसीबी ने आईपीएल 2020 की नीलामी में कुल आठ खिलाड़ियों को खरीदा था, लेकिन इस सीजन से पहले पार्थिव पटेल ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया और डेल स्टेन ने भी आरसीबी कैंप छोड़ने की बात कही है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट कुछ नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना चाहेगा.
आरसीबी ने पिछले साल आरोन फिंच (4.40 करोड़ रुपये), क्रिस मॉरिस (10 करोड़ रुपये), जोश फिलिप (20 लाख रुपये), केन रिचर्डसन (4 करोड़ रुपये), पवन देशपांडे (20 लाख रुपये), डेल स्टेन (2 करोड़ रुपये), शाहबाज अहमद (20 लाख रुपये) और इसुरु उडाना (50 लाख) को खरीदा था.
1- केन रिचर्डसन
आरसीबी ने आईपीएल 2020 की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को चार करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन रिचर्डसन चोट के कारण लीग में हिस्सा नहीं ले सके थे. ऐसे में आगामी सीजन की नीलामी से पहले आरसीबी टीम प्रबंधन रिचर्डसन को रिलीज़ कर सकता है.
2- डेल स्टेन
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ना खेलने की बात कही है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट आईपीएल 2021 की नीलामी में उन्हें रिलीज़ कर सकता है.
3- मोईन अली
इंग्लैंड के स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली को आईपीएल 2020 में सिर्फ तीन मैच खेलने का मौका मिला था. इसमें उन्होंने सिर्फ 12 रन और विकेट लिया था. इससे पहले आईपीएल 2019 में भी मोईन सिर्फ 220 रन और छह विकेट अपने नाम कर सके थे. अली के लगातार औसत प्रदर्शन को देखते हुए टीम मैनेजमेंट आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर सकता है.
4- पवन नेगी
स्पिन ऑलराउंडर पवन नेगी को आईपीएल 2020 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. वहीं आईपीएल 2019 में भी वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे. आईपीएल 2019 के सात मैचों में नेगी ने बल्ले से सिर्फ 9 रन बनाए थे और गेंदबाजी में सिर्फ तीन विकेट हासिल किए थे. ऐसे में आरसीबी आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर सकती है.
इसे भी पढ़ें-