IPL 2023: राजस्थान पर शानदार जीत के बाद डु प्लेसिस ने दी प्रतिक्रिया, पढ़ें किसे दिया सक्सेस का क्रेडिट
Faf du Plesssis: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. जबकि RR छठे नंबर पर खिसक गई है. वहीं, आरसीबी का नेट रन रेट +0.166 हो गया है.
Faf du Plesssis Reaction On RCB vs RR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों के बड़े अंतर से हराया. दोनों टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने थी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए. इस तरह संजू सैमसन की टीम को मैच जीतने के लिए 172 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन 10.3 ओवर में महज 59 रनों पर सिमट गई. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 112 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. वहीं, इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फॉफ डु प्लेसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
'इस तरह की जीत का इंतजार था, खासकर...'
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फॉफ डु प्लेसी ने कहा कि यह हमारे लिए शानदार मैच रहा, इस तरह की जीत का इंतजार था. खासकर, इस जीत के बाद हमारी टीम का नेट रन रेट बेहतर हो गया है... उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ हम बढ़िया प्रदर्शन करेंगे. वह हमारे घरेलू मैदान पर सीजन का हमारा आखिरी मैच होगा, लेकिन आज का मैच हमारे लिए बेहद खास रहा. साथ ही फॉफ डु प्लेसी ने कहा कि इस जीत के बाद हमारी टीम के सारे खिलाड़ी जोश से भर गए होंगे, उम्मीद है कि आखिरी 2 मैचों में खिलाड़ियों का जोश देखने को मिलेगा.
अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वॉइंट्स टेबल में कहां है?
वहीं, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. जबकि राजस्थान रॉयल्स छठे नंबर पर खिसक गई है. अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें फॉफ डु प्लेसी की टीम को 6 मैचों में जीत मिली है. जबकि 6 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस बड़ी जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नेट रन रेट +0.166 हो गया है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: इस सीजन 16 खिलाड़ियों को मिला कप्तानी करने का मौका, जानें मजेदार फैक्ट्स