WPL 2023: मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार के आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने कही ये बात, जानें
MIW vs RCBW: मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेट से हरा दिया है. इस तरह स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी को अपने आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ेगा.
![WPL 2023: मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार के आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने कही ये बात, जानें Royal Challengers Bangalore captain Smriti Mandhana reaction after the defeat against Mumbai Indians in the Women Premier League WPL 2023: मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार के आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने कही ये बात, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/21/562626f2fd413b741f5f404a282b90381679406023215127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Smriti Mandhana: मुंबई इंडियंस ने अपने आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया है. इस मैच में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेट से हरा दिया. मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 126 रनों का लक्ष्य मिला था. मुंबई इंडियंस की टीम ने 16.3 ओवर में 6 विकेट पर 129 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इससे पहले मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन बनाए थे.
'हम ये नहीं कह सकते कि हमारी टीम खराब है'
वहीं, इस हार के बाद आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना बेहद निराश दिखीं. उन्होंने कहा कि इस मैच में हमने अच्छी कोशिश की, लेकिन जीत नहीं सके. हम अच्छा स्कोर नहीं बना पाए. उन्होंने कहा कि हमारी टीम शानदार है, टीम का बैलेंस बेहतरीन है. हम ये नहीं कह सकते कि हमारी टीम खराब है, हमारी टीम के खिलाड़ी शानदार हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी टीम के लिए शुरुआती 4 से 5 मैच काफी निराशाजनक गए, जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा.
ऐसा रहा मैच का हाल
मुंबई इंडियंस के लिए अमेलिया केर ने सबसे ज्यादा रन बानए. इस खिलाड़ी ने 27 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके जड़े. इसके अलावा यास्तिका भाटिया ने 26 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली. जबकि हैली मैथ्यूज ने 17 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली. मुंबई इंडियंस के लिए ओपनर यास्तिका भाटिया और हैली मैथ्यूज ने पहले विकेट के लिए 6 ओवर में 53 रन जोड़कर शानदार शुरूआत दी. वहीं, आरसीबी के लिए मेगान स्कुट, श्रेयंका पाटिल, एलिस पैरी को 1-1 कामयाबी मिली.जबकि कनिका आहुजा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)