इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 12 में प्लेऑफ की चार टीमों की तस्वीर साफ हो गई है. आज चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच पहला क्वालिफायर खेला जाना है. यही वजह है कि आज ही आईपीएल 2019 के फाइनल में जाने वाली पहली टीम का भी पता चल जाएगा. हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल फैंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहा है. जैसे जैसे आईपीएल की उम्र बढ़ रही है, वैसे वैसे ही इसके प्रति लोगों की दीवानगी में भी इज़ाफा देखनो को मिल रहा है.

क्रिकेट और इंटरटेनमेंट का कॉकटेल कहे जाने वाले आईपीएल में जहां एक तरफ खिलाड़ी अपने खेल से नाम बना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे फैंस भी इस टूर्नामेंट में शामिल होकर मशूहर हो जाते हैं.

कुछ ऐसा ही हुआ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइज़र्स हैदराबाद के मुकाबले में, जब एक अंजान लड़की बैंगलोर के हर चौके और छक्के पर जमकर जश्न मनाती नज़र आई थी.




आपको बता दें कि इस मिस्ट्री गर्ल का नाम दीपिका घोष है और ये आरसीबी की बड़ी फैन है. 4 मई को भी दीपिका बैंगलोर को सपोर्ट करने मैदान में पहुंची थी. लेकिन उनकी जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. तस्वीरें वायरल होने के बाद दीपिका के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स की बाढ़ सी आ गई है. अब तक उनके फोलोवर्स की संख्या 2 लाख 69 हज़ार पहुंच गई है.




खास बात ये है कि दीपिका बॉलीवुड सितारों के साथ भी नज़र आती रहती हैं. उनकी तस्वीरें शाहरुख खान, आलिया भट्ट से लेकर अर्जुन कपूर तक के साथ हैं. यही नहीं इंस्टा पर उनके फॉलोवर्स में अभिनेत्री प्राची देसाई और निधि अग्रवाल भी हैं.