RR vs RCB, IPL 2023: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का 60वां मुकाबला खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जा रहे इस मैच में RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए. राजस्थान को अगर इस सीजन की सातवीं जीत प्राप्त करनी है तो उन्हें 172 रन बनाने होंगे. 


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी आरसीबी की शुरुआत औसत रही. पावरप्ले में टीम ने बिना कोई विकेट खोए 42 रन बना लिए थे. 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर बैंगलोर को पहला झटका लगा. केएल आसिफ ने इन फॉर्म विराट कोहली को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया. विराट ने 19 गेंदों पर 18 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका लगाया. 


इसके बाद कप्तान फाफ डू प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के बीच दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई. 15वें ओवर की 5वीं गेंद पर केएम आसिफ ने राजस्थान को दूसरी सफलता दिलाई. उन्होंने फाफ को जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया. आरसीबी के कप्तान ने 44 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए. अगले ही ओवर में आरसीबी को तीसरा झटका लगा. महिपाल लोमरोर कुछ खास नहीं कर सके और 2 गेंद पर 1 रन बनाकर जैम्पा का शिकार बने. 


16वें ओवर की तीसरी गेंद पर जैम्पा ने दूसरी सफलता अपने नाम की. उन्होंने दिनेश कार्तिक को एलबीडल्यू आउट किया. विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2 गेंदों का सामना किया और वह खाता तक नहीं खोल सके. 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर संदीप शर्मा ने मैक्सवेल को बोल्ड किया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 33 गेंदों पर 54 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. मैक्सवेल रिवर्स स्वीप का प्रयास कर रहे थे. माइकल ब्रेसवेल 9 रन और अनुज रावत 29 रन बनाकर नाबाद रहे.


ये भी पढ़ें: 


IPL 2023: राजस्थान के खिलाफ बैंगलोर ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन