नई दिल्ली: आईपीएल 2018 के 45वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ है. मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला के मैदान पर खेला जाएगा.
पिछले मुकाबले में दिल्ली के बल्लेबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था. ऐसे में दिल्ली की टीम आरसीबी के प्ले ऑफ में पहुंचने की समीकरण को बिगाड़ सकती है.
दिल्ली और आरसीबी दोनों के 6-6 पॉइंट्स हैं लेकिन रन रेट के मामले में आरसीबी दिल्ली से बेहतर है. आरसीबी के पास अभी भी एक मौका है कि बाकी के बचे चार मैचों में बेहतर रन रेट से जीत दर्ज कर प्ले ऑफ में अपनी जगह बना सके.
आरसीबी की टीम अबतक 10 मैच खेल चुकी है जिसमें उसे 7 में हार जबकि सिर्फ में तीन जीत मिली है. वहीं दिल्ली की टीम 11 मैचों में सिर्फ तीन मैच ही जीत पाई है.
वहीं आरसीबी के लिए एक बड़ी मुश्किल यह भी है कि कप्तान विराट कोहली पूरी तरह से फिट नहीं होने की खबरे हैं. ऐसे में आरसीबी के लिए यह बड़ी चुनौती साबित हो सकती है.
टॉस: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दिल्ली की टीम अपने होमग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.
बदलवा: दिल्ली की टीम ने आरसीबी के खिलाफ तीन बड़े बदलाव किए हैं. टीम में नेपाल के संदीप लैमिछाने को पहली बार मौका दिया गया है. वहीं दिल्ली की प्लेइंग में जूनियर डाला को भी जगह दिया है. ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल में डेब्यू कर रहे हैं. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल की जगह अभिषेक शर्मा को मौका मिला है.
वहीं आरसीबी ने एक बदलाव करते हुए प्लेइंग इलेवन में मनन वोहरा की जगह सरफराज खान को मौका दिया गया है.
टीम:
दिल्ली डेयरडेविल्स :- पृथ्वी शॉ, जेसन रॉय, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, विजय शंकर, संदीप लैमिछाने, हर्षल पटेल, शहबाज नदीम, अमित मिश्रा, जूनियर डाला.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम - विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मोईन अली, एबी डिविलियर्स, मंदीप सिंह, कोलिन डी ग्रैंडहोम, सरफराज खान, टिम साउथी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.