RCB vs RR: विराट कोहली ने किया बड़ा बदलाव, जानें दोनों टीमों की Playing XI
Bangalore vs Rajasthan: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. रजत पाटीदार की जगह जगह आज ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ केन रिचर्डसन को मौका मिला है. वहीं राजस्थान की टीम में श्रेयस गोपाल की वापसी हुई है.
![RCB vs RR: विराट कोहली ने किया बड़ा बदलाव, जानें दोनों टीमों की Playing XI Royal Challengers Bangalore have won the toss and have opted to field kane Richardson replaced rajat Patidar rcb and rajasthan royals playing 11 RCB vs RR: विराट कोहली ने किया बड़ा बदलाव, जानें दोनों टीमों की Playing XI](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/22/c29043379ced2e844b0dfd0dca97bebf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RCB vs RR: आईपीएल 2021 के 16वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेंगे. आरसीबी ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. रजत पाटीदार की जगह जगह आज ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ केन रिचर्डसन को मौका मिला है. वहीं राजस्थान की टीम में श्रेयस गोपाल की वापसी हुई है.
टॉस के वक्त विराट कोहली भूल गए कि उन्होंने टॉस जीता है. तभी संजू सैमसन ने फायदा उठाते हुए बताने की कोशिश कि वो क्या करने चाहते हैं. फिर कोहली ने उन्हें रोका और कहा कि मैंने टॉस जीता है. इसके बाद इयान बिशप समेत सभी हंसने लगे.
आठ गेंदबाजी विकल्प के साथ खेल रही है आरसीबी
आरसीबी की टीम में आज गेंदबाजी के सात विकल्प हैं. पिच को देखते हुए कोहली ने चार तेज गेंदबाजों को अंतिम ग्यारह में शामिल किया है. इसमें केन रिचर्डसन, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज शामिल हैं. इसके अलावा स्पिन विभाग में भी चार विकल्प हैं. इसमें युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद और ग्लेन मैक्सवेल हैं.
वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने आज तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की जगह लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल को टीम में शामिल किया है. इस टीम में भी गेंदबाजी के छह विकल्प हैं.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- जोस बटलर, मनन वोहरा, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल, चेतन सकारिया और मुस्ताफिजुर रहमान.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन- देवदत्त पडिकल, विराट कोहली (कप्तान), शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), केन रिचर्डसन, काइल जैमीसन, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)