AB de Villiers RCB IPL 2023: पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) अपने शानदार इनोवेटिव शॉट्स के लिए जाने जाते हैं. डिविलियर्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला करते थे. आरसीबी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा कि वह (एबी डिविलियर्स) जल्दी ही बेंगलुरु में वापसी करेंगे. हालांकि, इस बात को किसी भी तरह से साफ नहीं किया गया है कि डिविलियर्स किस रूप में बेंगलुरु में वापस आएंगे. डिविलियर्स क्रिकेट से पहले ही संन्यास की घोषणा कर चुके हैं.


हाल ही में बेंगलुरु आए थे डिविलियर्स


एबी डिविलयर्स हाल ही में बेंगलुरु आए हैं. आरसीबी ने बीते 3 नवंबर को एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें एबी डिविलियर्स कहते हुए दिख रहे थे, ‘मैं यहां आरसीबी के लोगों से अगले साल के आईपीएल के बारे में बात करने आया हूं.’ अब देखना होगा कि क्या वो टीम में किसी और रूप में नज़र आते हैं या नहीं.      


आरसीबी ने भी दिए संकेत


शुक्रवार को आरसीबी ने एक वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा, “अब्राहम बेंजामिन डीविलियर्स हमेशा के लिए! इसी दिन पिछले साल, वह व्यक्ति जो लाखों क्रिकेट प्रशंसकों के लिए खुशी लाया, हमारे पसंदीदा सुपरहीरो एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी. लेकिन... वह जल्द ही बेंगलुरु में वापसी करेंगे.”


बेंगलुरु के लिए कैसा रहा करियर


डिविलियर्स ने आईपीएल में 2011 से 2021 कर आरसीबी के लिए खेला है. इन 10 सालों के दौरान उन्होंने कुल 157 मैच खेले हैं, जिसमें 41.10 की और 158 के स्ट्राइक रेट से 4522 रन बनाए हैं. उनकी इन पारियों में कुल 2 शतक और 37 अर्धशतक शामिल रहे हैं. अब देखना होगा कि क्या वो किसी और रूप में आरसीबी में दिखाई देते हैं या नहीं.


 


 


ये भी पढ़ें...


AUS vs ENG: दूसरे वनडे के दौरान स्टीव स्मिथ ने खेला अनोखा शॉट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो


AUS vs ENG 2nd ODI: दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दिया 281 रनों का लक्ष्य, शतक से चूके स्टीव स्मिथ