RCB vs KKR: कोलकाता के सामने होगी बैंगलोर की चुनौती; ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
IPL 2024: श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से शिकस्त दी थी.
RCB vs KKR Playing XI: आज आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में खेला जाएगा. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से शिकस्त दी थी. लिहाजा, दोनों टीमें सीजन की दूसरी जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी. लेकिन इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो फाफ डु प्लेसिस के साथ विराट कोहली ओपनर हो सकते हैं. वहीं, इसके बाद मिडिल ऑर्डर में रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत और दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाज होंगे. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन में गेंदबाज के तौर पर अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, मयंक डागर और यश दयाल हो सकते हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन-
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, मयंक डागर और यश दयाल.
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी कोलकाता नाइट राइडर्स फैंस की निगाहें
कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी. इसके अलावा फिलिप साल्ट, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, नितीश राणा और रमनदीप सिंह जैसे बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं. वहीं, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल बतौर ऑलराउंडर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की गेंदबाजी का दारोमदार हर्षित राणा, मिशेल स्टार्क और वरुण चक्रवर्ती के कंधों पर होगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिलिप साल्ट, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, नितीश राणा, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, मिशेल स्टार्क और वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: ऑरेंज कैप की दौड़ में आगे निकले रियान पराग, जानें टॉप पर किसका है कब्जा